बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय जिले में बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार दिनदहाड़े एक किराना व्यवसायी का अपहरण करने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम पृथ्वी चौधरी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
एक किलोमीटर दूर ले जाकर मारी गोली
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब एक बजे चार नकाबपोश अपराधी बीरपुर स्थित व्यवसायी की दुकान पर पहुंचे। एक अपराधी ने हवाई फायरिंग की और बाकी तीन ने व्यवसायी को जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया। बदमाश उसे करीब एक किलोमीटर दूर ले गए और गोली मारकर हत्या कर दी।